राउरकेला और भुसावल के बीच आज खिताबी भिड़ंत – ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफानल में तमिलनाडु और दानापुर पराजित
झाँसी। मेजर ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेले जा रहे विनोद खंडकर अंडर 21 ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों में रेलवे ब्वॉयज भुसावल ने दानापुर को 2-1 तथा सेल राउरकेला ने तमिलनाडु हॉकी अकादमी को 6-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। पहला सेमीफाइनल सेल राउरकेला और तमिलनाडु